देवास। मिशन न्यू इंडिया के तहत विगत 11 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय सेवा
प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव यात्रा संयोजक दीपक पाटनकर देवास से लेकर माँ
वैष्णोदेवी जम्मू तक की सायकल यात्रा निकालते आ रहे है। 27 जुलाई को
प्रातः 11 बजे वैष्णवधाम मंदिर महांकाल कालोनी बीएनपी रोड़ से श्री पाटनकर
की 12 वीं सायकल यात्रा रवाना हुई। मुख्य अतिथि मिशन नई इंडिया 2019
नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक मा. रवि चाणक्य, विधायक
श्रीमंत गायत्री राजे पंवार, मोहनलाल मुरलीवाले, लोकेश विजयवर्गीय, सूरज
ब्राह्मे, सदन जाट, राजेश शर्मा, जितेंद्र राजपूत, कल्याण सिंह मीणा, ओम
भाटी, नितिन पटेल, वीरेंद्र सेंधव, दामोदरराव जाधव, पर्श्वेत मिश्रा, सजंय
सोनी, प्रदीप आर्खिल, रमेश कौशल आदि ने सायकल यात्रा के 14 सदस्यों के दल
को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। नरेंद्र मोदी विचार मंच आईटी सेल जिला
अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने बताया कि सायकल यात्रा देश के कई राज्यों नरेन्द्र
मोदी विचार मंच मिशन न्यू इंडिया के तहत अपने 8 बिंदुओं के महा अभियान को
लेकर जनता के बीच पहुंचेगी। जिसमें रक्तदान करके जीवन बचाना, जैविक अपना कर
धरती बचाना, पौधा लगाकर पर्यावरण बचाना, स्टापडेम बनाकर जल बचाना, योग
अपनाकर जीवन बचाना, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत तथा
नशामुक्त भारत एवं चरित्र निर्माण एवं भारत के पुनरू निर्माण के लिए
प्रेरित करना। पेट को रोटी देश को मोदी जय नमोरू, तय नमोरू की उपलब्धि भी
इस सायकल यात्रा के माध्यम बताएंगे।सायकल यात्रा देवास, उज्जैन, आगर, पाटन,
कोटा, मण्डापा, कापरेन, सवाई मधोपुर, लालसोट, मेह, बालाजी, भरतपुर,
वृंदावन, अक्षरधाम, मेरठ, रूडकी, शाकुम्भरी देवी, नारायणगढ़, कालका,
अ.साहेब, चिंतपूर्णी, चामुण्डादेवी, नागिनी माता, मोगा, नगरोट, भैरवदर्शन,
अर्द्धकुमारी दर्शन करती हुई करीब एक माह बाद पुनरू देवास पहुंचेगी।


Comments
Post a Comment