अब शहर में भी शराब बंदी के लिए महिलाओं द्वारा आवाज उठाई जा रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में बावड़िया व आसपास के क्षेत्रों से महिलाएं शराब बंदी के हुए पहुंची। यहां महिलाओं ने न के वल शराब बंदी बल्कि अपने यहां हो रहे कीचड़ व अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। जनसुनवाई कर रहे जिला पंचायत सीईओ राजीवरंजन मीना को बबीता राणावत, कौशल्या सोनी, आशा श्रीवास आदि ने बताया

Comments
Post a Comment