देवास - दहेज़ में पैसो की मांग को लेकर बहु को जलाया

देवास। दहेज़ का दानव हर साल सैकड़ों विवाहिताओं के लिए मौत का कारण बनता है। देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के भील गुराडिया गाँव की विवाहिता रवीना को ससुराल वालों ने इसलिए जला दिया क्योंकि उन्होंने बहु के लिए शौचालय बनवाया था और अब उन्हें शौचालय बनवाने की राशी और 2 लाख रूपये दहेज़ चाहिए था। आरोप है की इसी मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह रवीता को उसके पति, देवर और सास ने मिल कर जला दिया। यही नहीं उसे जिला अस्पताल में अकेला छोड़ कर ससुराल वाले भाग गए। जब इंदौर जिले के खुडैल थाना क्षेत्र के गाँव खुडैलखुर्द में स्थित मायकेवालों को जानकारी मिली तो वे देवास जिला चिकित्सालय पहुंचे और बेटी का इलाज शुरू करवाया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले के खुडैलखुर्द की रवीता का विवाह कुछ वर्ष पहले देवास जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम भील गुराडिया के देवेन्द्र से हुई थी। ससुराल वालों ने बहु के लिए घर में शौचालय बनवाया था। वे चाहते थे शौचालय निर्माण की राशी और 2 लाख रूपये बहु अपने मायके से लेकर आए। इसे लेकर विवाद होने पर इंदौर में महिला थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिस पर दोनों पतिपत्नी का महिला परामर्श केंद्र में समझौता भी हो गया था। मायके पक्ष के लोग पैसे दिने को राजी भी थे। तीन दिनों पहले रवीता मायके से ससुराल लौटी थी लेकिन फिर उसके साथ विवाद शुरू कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह आरोप है की सास पति और देवर ने मिल कर उसे जला दिया। बरोठा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिस स्थान पर यह घटना हुई उसे लॉक कर दिया गया है अब शनिवार को ऍफ़एसएल जांच होगी।

Comments

  1. casino | Israel News 1688
    This is an air jordan 18 stockx for sale overview air jordan 18 retro men red discount of the site. If you air jordan 18 retro men red to good site want air jordan 18 retro men red online to get an idea of air jordan 18 retro men red to you what is the casino, you will need an extensive list of its games.

    ReplyDelete

Post a Comment