देवास। शहर कांगे्रस कमेटी महामंत्री संजय कहार एवं महेश गढवाल ने बताया कि गेल गैस कंपनी द्वारा देवास शहर में घर घर गेल गैस सेवा का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि गैस की टंकी महंगी पड़ती है वहीं घर घर पहुंच गैस पीएनजी का खर्च बहुत कम है, उक्त घर पहुंच गैस के कनेक्शन नहीं होने से लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। घरेलु गैस की टंकी जहां 800 रू में आती वह एक माह चलती है वहीं गेल गैस का खर्च 300 से 500 रू प्रतिमाह आता है। शहर कांगे्रस एवं युवक कांगे्रस ने नईम एहमद के नेतृत्व में संयुक्त रूप से गेल गैस आफिस का घेराव कर प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी द्वारा कुछ गिनी चुनी कालोनियों में ही कनेक्शन दिए गए है वह भी मात्र कुछ उपभोक्ताओं को बाकी के कई उपभोक्ता गैस कनेक्शन के लिये परेशान हो रहे हैं। जब यह योजना चालू हुई थी तब देवासवासियों को आशा थी कि अब गैस सिलेंडर हेतु नम्बर लगाने, सिलेंडर नहीं मिलने आदि की परेशानी से आजादी मिलेगी लेकिन उपभोक्ताओं का यह सपना अधूरा रह गया। शहर कांगे्रस एवं युवक कांगे्रस ने मांग की है कि गेल गैस योजना का लाभ संपूर्ण देवास शहर की जनता को दिये जाने हेतु उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, पं. जयप्रकाश शास्त्री, जयसिंह ठाकुर, भगवानसिंह चावड़ा , विक्रम पटेल, प्रदीप चैधरी, संजय कहार, सुधीर शर्मा, मनोज पंवार, अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, शाहिद मोदी, मोंटू दरबार, सलीम पठान, जसवंतसिंह राजपूत, नवाब मिर्जा, चिंटू घारू, नीरज नागर, धीरज कल्याणे, अंकित जैन, गौरव जोशी, मजहर शेख, संतोष मोदी, रियाज नागोरी, संतीश चैधरी, अमर कश्यप, सूर्या बामनिया, पं. शैलेष मिश्रा, कुणाल बिष्ट, संजय रेकवार आदि कांगे्रसजन उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment