वाहन रैली निकाली दुष्कर्मियों को फांसी व एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन निरस्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन

देवास। दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने और अजा.अजजा एक्ट में हुए संशोधन को निरस्त करने की मांग को लेकर डॉण् अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा रविवार को शहर में वाहन रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टोरेट में सौंपा गया। वाहन रैली की शुरुआत नाहर दरवाजा से हुई। यहां से मुख्य मार्गों से सयाजी द्वार होते हुए एबी रोड से सभी उज्जैन चौराहा पहुंचे। यहां स्थापित बाबा साहब डॉण् भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कलेक्टोरेट के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर ज्ञापन दिया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनगरा के नेतृत्व में ज्ञापन का वाचन करते हुए विक्की मालवीय ने कहा अजाए अजजा वर्ग के लिए विशेष उपबंध ;आरक्षणद्ध जाति आधारित या सामाजिक.शैक्षणिक रूप से पिछड़े होने के आधार पर किए गए हैं। अतरू संवैधानिक प्रावधान है। इन वर्गों पर पूर्व में जाति के आधार पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे यही पिछड़ेपन का कारण हैए पिछड़ेपन का कारण आर्थिक कभी नहीं रहा है और वर्तमान में भी ये जातियां आर्थिक रूप से सक्षम होकर समाज की मुख्य धारा में नहीं आई हैं। अभी भी कई सामाजिक बुराइयां समय.समय पर सामने आती रहती हैं। पिछले दिनों भोपाल के बैरसिया में अजा वर्ग के किसान को दबंगों द्वारा जिंदा जला दिया गया था। शोषित व उपेक्षित वर्ग पर ऐसी अमानवीय घटनाएं लगातार हो रही हैं। एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के कारण इनमें और बढ़ोतरी आई है दबंगों को ताकत मिल गई है। शोषित वर्ग पर हो रहा अत्याचार बंद हो। संघ के शहर अध्यक्ष हेमंत मालवीय ने कहा जाति नामक बुराई को समाप्त किया जाए ताकि समाज में सामाजिक सद्भाव समरसता भाईचारा व अखंडता की भावना का विकास होगा और एक सुदृढ़ सशक्त राष्ट्र के निर्माण में परिणाममूलक साबित होगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राहुल बालेचा कमल मकवाना पवन परिहार राजेश डांगी धीरज कल्याणे धर्र्मेंद्र परमार किशोर सोलंकी गजेंद्र बामनिया चिंटू घारू राजकुमार रैकवार अभिषेक सोलंकी सचिन मालवीय कुंदन मलवीय रोहित राय चौहान आदि उपस्थित थे।

Comments