युवा नेता पंकज वर्मा ओबीसी एससी एसटी एकता मंच के शहर अध्यक्ष नियुक्त

देवास। ओबीसी एससी एसटी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अल्पेश ठाकोर की सहमति से संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री लोकेन्द्र गुर्जर द्वारा शहर के युवा ऊर्जावान ओबीसी एससी एसटी वर्ग के हितों की लड़ाई लडने वाले पंकज वर्मा को देवास शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर दिनेश बैरागी सलीम मामू रूपेश कल्याणे लुकमान अली दीपेश कानूनगो डॉ रितशे शर्मा राकेश मिश्रा धीरज कल्याणे विशाल यादव किशोर सोलंकी मुकेश थावलिया सोनू पटलावदा सोनू सोलंकी रवि सोलंकी सहित समस्त ईष्टमित्रों ने श्री वर्मा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Comments