देवास। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री एवं हाटपीपल्या विधायक दीपक जोशी के पुत्र व युवा मोर्चा डिजिटल इंडिया समिति के संभागीय संयोजक जयवर्धन जोशी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनोहरसिंह बर्डे पटवारी के नेतृत्व में राजोदा रोड़ स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कम्बल वितरीत कर जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण श्रीवास्तव ;लाला जीद्धए टीकेन्द्र प्रतापसिंहए सोनू झालाए अखिलेश पंवारए विजय राठौरए मोहित शर्मा जामगोदए कमलसिंह तंवरए धर्मेन्द्र यादवए राजकुमारसिंहए श्रीकांत गोस्वामीए राहुल पांचालए शुभम कामदारए अमृतसिंह दरबार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्री जोशी का स्वागत कर बधाई दी।

Comments
Post a Comment