देवास एसपी के आदेष पर सिटी कोतवाली के टीआई महेन्द्र सिंह परमार पहुचे देवास बस स्टेड पर बसो से ले रहे एजेन्टी को लेकर एजेन्टोें की धाड पकड के लिए जब पुलिस बस स्टेड पहुची तो अपनी पकड का असर दिखते हुए पुलिस के पहुच ने से पहले ही एजेन्ट रफुचक्कर हो गये। पुलिस अपना सा मुहॅ लिए इधर से उधर घुमती रही ।
बस स्टेड अब तीसरी आॅख कि नजर में
विगत दिनों बस स्टेड पर मार्डर व आये दिन होने वाली घटनाओं को रोक ने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली हैं। अब बस स्टेड सीसी केमरे की नजर में हैं
उज्जैन जाने वाले यात्रीयो के लिए एक अच्छी खबर
उज्जैन जाने के लिए अब बस स्टेड पर से ही उज्जैन के लिए बस मिलेगी और किराया भी कम करने कि बात हों रही है। अब यात्रीयों के अच्छे दिन आने वाले हैं।


Comments
Post a Comment