देवास। हज कमेटी द्वारा श्रमकल्याण केन्द्र में हज पर जाने वाले यात्रियों को टीके लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रियों को नर्सिंग सिस्टर रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में टीके लगाए गए। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की नर्सों ने अवकाश के दिनों में भी सेवा के भाव अपनी सेवाएं दी। श्री पाण्डेकर के साथ हॉस्पिटल की हीरा कौसर, प्रियंका सक्सेना आदि नर्सो का विशेष एवं सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में हज कमेटी के सदस्यों द्वारा नर्सो का सम्मान किया गया।

Comments
Post a Comment