देवास-इंदौर सिटी बस की मांग को लेकर कांग्रेसजन एवं डेली अपडाउनर्स ने भैंस के आगे बीन बजाई





देवास। पिछले दो सप्ताह से शहर कांग्रेस और डेली अपडाउनर्स संघ देवास-इंदौर के बीच  सिटी बस चलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।रविवार को कांग्रेसजन एवं डेली अपडाउनर्स संघ ने सयाजी द्वार भैंस के आगे बीन बजाकर अनोख प्रदर्शन किया । शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि डेली अपडाउनर्स संघ के साथ कांग्रेसजनों के साथ इंदौर-देवास सीटी बस की मांग को लेकर प्रशासन, शासन,जनप्रतिनिधि सब मौन है। कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए कांग्रेस कमेटी ने डेली अपडाउनर्स के साथ तय किया था कि भैस के आगे बिन बजाई जाएगी। भैस के आगे बिन बजाने का मतलब है कि भैस को बीन की आवाज सुनाई नहीं देती है। यहां की जनता की जो आवाज है न सरकार सुन रही है, न प्रशासन सुन रहा है और न जनप्रतिनिधि सुन रहे है। नाकारा सरकार, नाकारा जनप्रतिनिधि और नाकारा प्रशासन यह समझ ले की भैस के आगे बिन जनता द्वारा बजाई जा रही जिससे समझ में आ जाएगा की जनता की क्या चाहती है। हमारी मांग है कि इंदौर-देवास सिटी बस अतिशीघ्र की जाए। अभी भैस के आगे बिन बजाई। अब आगे अगले आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे।   

Comments