देवास जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में आन, बान एवं शान के साथ तिरंगा फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं मीसाबंदियों को पुष्पहार पहनाकर
एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र
सिंह राजपूत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर,
कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह,
सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, डीएफओ
एमआर बघेल, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, श्री
नंदकिशोर पाटीदार तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
Comments
Post a Comment