फूल देते हैं तो पुलिस गिरफ्तार करती है और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के पुतले जलाते हैं तो कुछ नहीं करती-राजानी


देवास-इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों एवं डेली अप-डाउनर्स संघ के पदाधिकारियों ने फ्रेंडशिप डे पर सांसद, कलेक्टर, निगमायुक्त को भेंट किए फूल
देवास। शहर कांग्रेस एवं देवास इंदौर डेली अप-डाउनर्स संघ के तत्वावधान में रविवार को फ्रेंडशिप डे पर देवास इंदौर के बीच सिटी बस चलाए जाने की मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन करते हुए सांसद, कलेक्टर, निगमायुक्त को फूल भेंट करने उनके निवास पर पहुंचे। तभी रास्ते में सांसद मनोहर ऊंटवाल मिल गए तो उन्हें वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने फूल भेंट करते हुए उनसे मांग रखी कि इंदौर-देवास के बीच जल्दी सिटी बस चलाई जाए। ऊंटवाल ने कहा कि मैं आपके साथ हूं और इस पक्ष में हूं कि शीघ्र ही सिटी बस चलाने की कार्यवाही की जाए। इसके बाद सभी कलेक्टर निवास पर पहुंचे। कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडे के बाहर होने वहां पर उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को फूल भेंट करते हुए उनसे अनुरोध किया गया कि आप कलेक्टर साहब तक हमारी बात पहुंचा दें एवं देवास इंदौर के बीच शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन शुरू करा दें।

इसके पश्चात सभी निगमायुक्त विशाल सिंह के निवास पर पहुंचे। निगमायुक्त के बैठक में होने से उनके स्थान पर एसडीओ इंदु भारती ने आकर कांग्रेसजनों एवं अप डाउनर्स से भेंट की वहां उन्हें गुलाब का फूल भेंट करते हुए कहा गया आप निगमायुक्त तक हमारी बात पहुंचा दें साथ ही देवास-इंदौर के बीच शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन शुरू कर दें। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी जगह कांग्रेसजनों ने एवं डेली अप डाउनर्स संघ के सदस्यों ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी कहीं पर भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। तभी अचानक निगमायुक्त के निवास के सामने सीएसपी एवं टीआई ने शांतिपूर्वक अपनी बात रख कर जाने लगे कांग्रेसजनों व सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए वहां तैनात पुलिस जवानों से कहा। पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही से कांग्रेसजनों एवं संघ के पदाधिकारियों में पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने जबरन सभी को सिविल लाइन थाने पर ले जाकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया एवं केस रजिस्टर्ड कर रिहा कर दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस के द्वारा किया गया है जबकि हमने पूर्व में ही एसडीएम को आज के आंदोलन के संदर्भ में लिखित में सूचना पहुंचा दी थी। इसी के साथ कहा कि जब हम मुख्यमंत्री, विधायक, महापौर का पुतला जलाते हैं तो पुलिस देखती रहती है और गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखने के लिए हम गुलाब का फूल लेकर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर सांसद कलेक्टर निगमायुक्त के निवास पर जाते हैं तो पुलिस हमें गिरफ्तार करती है। यह सीधा-सीधा प्रजातंत्र में आवाज को दबाने वाला षड्यंत्र है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जय सिंह ठाकुर शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, विक्रम पटेल, सुधीर शर्मा, जितेंद्र सिंह मोंटू, एजाज शेख, आबिद खान, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, तंवर सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, इम्तियाज शेख, लक्की मक्कड़, बस अप-डाउनर्स संघ की ओर से साधना प्रजापति, ललित भोपाले, सपना पवार, गौरव चौहान, विमल मंडलोई, दीपक करलेकरर, प्रभुनाथ झा, हर्षित गोसाई, सुरेंद्र मौर्य, पंकज महेश्वरी, इमरान खान, जितेंद्र शर्मा, निकलेश तिवाने, संजय कहार, शकील शेख, विनोद दुबे, शबाना सोहेल, ईशान राणा, संतोष मोदी जाकिर उल्ला, सलीम पठान, सुजीत सांगते, मुकेश शर्मा, गौरव जोशी, प्रमोद सुमन, प्रतीक शास्त्री, राहुल पवार, अंतर सिंह छोटू, डॉ. रितेश शर्मा, ईशान राणा, मीना फानी, डेनी पहलवान, जानी भाई, दीपसिंह पवार, निलेश वर्मा, छोटू सिंह गुर्जर, सतीश पुजारी, चिंटू धारू, जयप्रकाश मालवीय, प्रवीण श्रीवास्तव, रमेश व्यास, शाहिद मोदी, हरीश देवलिया, अमान शेख, संतोष बैस, रोहित शर्मा, इम्तियाज सिद्दीकी, सिद्धार्थ माहुरकर, मनोहर कुंभकार, दीपेश हरोड़े, शोएब शेख, रियाज नागौरी, अंकित जैन, दुष्यन्त पांचाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Comments