अव्यवस्थाओं के साथ हुई प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सभा

कांग्रेसियों में मंच पर बैठने की लगी रही होड़
देवास। शहर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा थी। सभा के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मंच पर कमलनाथ के अलावा बड़े पदाधिकारी बैठे थे। लेकिन छोटे तपके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी मंच पर चढऩे की होड़ लगी रही। जिससे मंच पर शुरु से आखरी तक अव्यवस्थाओं का नजारा दिखाई देता रहा। सभा में कमलनाथ के स्वागत के लिए बड़ा सा हार लाया गया। जिसे पहनाने के लिए कांग्रेसियों में होड़ मच गई। इस दौरान मंच पर कांग्रेसी असहज नजर आ रहे थे। कई कांग्रेसियों का मंच पर  अचानक बैलेंस बिगड़ा और दूसरी पटटी के नेता नीचे गिरने लगे और कई नेता एक-दूसरे के उपर भी गिरने लगे। मंच पर सिर्फ पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन कई छुटभैय्ये नेता भी सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर मंच पर चढ़ गए थे। दरअसल मंच लकडी के पटिए से टिका हुआ था, इसके बाद भी कमलनाथ के साथ सिर्फ एक सेल्फी के चक्कर में कार्यकर्ता प्रोटोकाल ही भूल गए। कई कार्यकर्ता कमलनाथ की कुर्सी के आगे लाईन से बैठ गए थे। ये कार्यकर्ता भी जमकर सेल्फी लेकर कमलनाथ से अपनी नजदीकी साबित करने में जुटे हुए थे, जबकि कमलनाथ ने किसी भी सेल्फीबाज नेता को अपने पास तक फटकने नहीं दिया। जिसके चलते ये दूर से सेल्फी ले रहे थे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिन नेताओं को सौंपी गई थी वह भी सही व्यवस्थाएं संभाल नहीं पाए और लोग परेशान होते रहे। वहीं कांग्रेस की नेत्रिया मंच पर नीचे बैठी रही जबकि पुरुष कुर्सी पर बैठे रहे। 

Comments