कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया कलेक्ट्रेट की महिला सफाईकर्मी के हाथों कराया ध्वजारोहण


देवास देश के इतिहास में संभवत: पहली बार देवास जिले के प्रशासनिक प्रांगण में कलेक्टोरेट का ध्वजारोहण कलेक्टोरेट में वर्षों से निष्ठापूर्वक सफ़ाई का ज़िम्मा सम्हालने वाली महिला सफ़ाई कर्मी श्रीमती विद्या बामनिया द्वारा कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के साथ मप्र गान का गायन भी हुआ। कलेक्टोरेट में इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय केडिट कोर की चमकदार यूनिफ़ॉर्म पहने उनकी बेटी पूजा बामनिया भी गर्व से ऊँचा मस्तक किये उपस्थित थी।
      इस तरह देवास कलेक्टोरेट में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह में समाज के सबसे कमज़ोर तबके के हाथों ध्वजारोहण करवाकर कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने ना केवल इस तबके का सम्मान किया बल्कि एक नई परंपरा का सूत्रपात भी किया। कलेक्टोरेट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय द्वारा एक प्रेरणादायक परंपरा की नींव रखी गई। इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, आयुक्त विशालसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर एसके बालोदिया, एसडीएम जीवनसिंह रजक, डिप्टी कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Comments