देवलिया खातेगांव प्रभारी

देवास। म.प्र. कांगे्रस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति से उज्जैन संभाग चुनाव अभियान समिति के प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने चुनाव अभियान समिति के सदस्य हरीश देवलिया को खातेगांव विधानसभा का प्रभारी बनाया है। श्री देवलिया ने बताया कि अतिशीघ्र खातेगांव विधानसभा का दौरा कर कांगे्रस को मजबूत कर यह विधानसभा कांगे्र्रस की झोली में डालने की पूरी कोशिश करेंगे। उक्त जानकारी जिला किसान कांगे्रस के उपाध्यक्ष मेहरबानसिंह धाकड़ ने दी। 

Comments