सीएसपी ने दी सट्टे के अड्डे पर दबिश
कंजर मोहल्ले में असलम पिता छम्मा मूलतानी के यहां लंबे समय से सट्टे का अड्डा संचालित हो रहा था। इसको लेकर सीएसपी शकुंतला रूहल को मुखबिर से सूचना मिली । सूचना मिलने सीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंची। असलम के घर पर दबिश दी। पुलिस ने घर का दरवाजा बंद होने पर उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने मौके से असलम पिता छम्मा मुलतानी, सुलतान पिता इब्राहिम, सलीम पिता कल्लु खान तीनों निवासी कंजर मोहल्ला, रविन्द्र पिता दौलतराम निवासी जूनी इंदौर, दिलीप पिता नाथूसिंह पंवार निवासी भौंरासा,शंकर पिता रामसिंह चौहान निवासी शिवाजी नगर झुग्गी झोपड़ी, नागेश्वर पिता शौभाराम राठौर निवासी सिया, अमोल पिता ज्ञानदेव निवासी आर्दश नगर, हिरालाल पिता सीताराम निवासी कैलोदवी, दिलीप पिता देवीलाल निवासी अमोना, राधेश्याम पिता भैय्यालाल निवासी रामनगर, कल्लु पिता भैय्यालाल निवासी मरीमाता मंदिर सांवेर, सुरेश पिता ओमप्रकाश जायसवाल निवासी मुदलविहार और ओंकारलाल पिता गणपतालाल चौधरी निवासी जयश्री नगर को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 7 हजार 140 रूपए और 32 सट्टा पर्ची सहित अन्य सामग्री जब्त की है। सीएसपी शकुंतला रूहल सभी को पकड़कर कोतवाली थाने पर पहुंची। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
Comments
Post a Comment