मुझे मनोज राजानी ने जान से मारने की धमकी दी -हाडा



मामला प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की बैठक में दौरान विवाद का.....शिव हाड़ा समाजजनों के साथ कोतवाली पहुंचे और शिकायत की

देवास। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया शुक्रवार को बैठक लेने आए थे। इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी जमकर सामने आई। पहले तो राजीवसिंह बघेल और मनोज चौधरी के समर्थकों के बीच नारेबाजी हुई। इस दौरान विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई। जिसके बाद  प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के सामने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन हाड़ा के पति शिव हाड़ा के बीच विवाद हुआ और गाली गलौज भी हुई। वहीं राजानी के समर्थकों ने शिव हाड़ा के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि मनोज राजानी शिव हाड़ा को जातीसूचक शब्द भी कहे। 

धमकी देने जान से मारने की को लेकर की शिकातय 

शिव हाड़ा ने पुलिस को शिकायत की शुक्रवार शाम को कांग्रेस के प्रयवेक्षक के समाने जब प्रत्याशियों से श्री बावडिय़ा चर्चा कर रहे थे। तब वो भी शाम को मिलने जा रहे थे। उस समय मनोज राजानी मुझे धक्का दिया। और जाति सूचक शब्द कहा कि साले कन्जलडे तु टिकट मांगेगा। तुझे जान से खत्म करवा दंूगा। मुझ धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान मनोज राजानी के साथ संतोष मोदी, राहुल पंवार,रोहित शर्मा भी साथ में थे। जहां मामला शांत होने के बाद मुझे तलाश करते हुए सूर्या होटल पर अनिल गोस्वामी, एजाज शेख, सलीम पठान, कालुबोस अपने साथ 10-12 लोगों को लेकर पहुंच गए। 

मनोज राजानी ने पकड़ी थी कॉलर-हाडा

मनोज राजानी बाहर निकाल दिया और गाली देते हुए कहा कि की कंजरों को भी टिकट मिलते है क्या। एसपी साहब के पास समाज के लोगों के साथ गया था। जिसके बाद कोतवाली थाने पर शिकायत करने आया कि मेरे साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है। अनुसूचित जाती के लोगों को मनोज राजानी नहीं चाहता है। सुपर अनुसूचित जाती के है सज्जन वर्मा है इसलिए वो ही चुनाव लडेगे। 

Comments