युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर किया अनूठा प्रदर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साईकल दिलवाने के लिए मांगी भीख
देवास। प्रदेश में यूथ कांग्रेस द्वारा पेट्रोल- डीजल की मूल्युवद्धि को लेकर अनूठा प्रदर्शन करते हुए भीख मांगी। इसी के अंतर्गत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनोज चौधरी,जिला अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड और विधानसभा अध्यक्ष हिम्मतङ्क्षसह चावड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय भोपाल चौराहे पर प्रदेश के मुख्या शिवराजसिंह चौहान सायकल भेंट करने को लेकर चंदा पेटी लेकर दुकानों पर गए और भीख मांगी। कांग्रेस नेताओं को कहना था कि कांग्रेस के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि होती थी तो शिवराजसिंह साइकल पर निकलकर विरोध जताते थे। अब जब मुख्यमंत्री है तो उनकी साइकल कहीं गुम हो गई है। उनकी गुम साइकल वापस दिलाने के लिए भीख मांग रहे है। चंदा एकत्रित कर साइकल खरीदकर सीएम को भेंट करेंगे। 

Comments