देवास और सोनकच्छ में मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिया ज्ञापन

देवास। देवास विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 171 में मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर कांग्रेस नेता ज्ञापन देने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि एक व्यक्ति के 2 से लेकर 15 बार नाम अलग-अलग बूथो पर एक जैसे नाम है। कांग्रेस का कहना है कि देवास विधान सभा में 16 हजार फर्जी मतदाता है। वहीं विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ क्रंमाक 170 में 21 हजार फर्जी मतदाता है। मतदाताओं में सूचि में विसंगति को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने नाम ज्ञापन दिया। कलेक्टर का कहना है कि कुछ नाम ऐसे है जो दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक जैसे है। प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। ऐसे दावे और आपत्तियों के लिए चुनाव आयोग 31 अगस्त तक तारिख निर्धारित की गई। हम इसका सत्यापन करवाएंगे। सूची में मतदाताओं के नाम रिपीट है। हम डोर टू डोर सर्वे करवाएंगे।

Comments