
देवास। नरेन्द्र मोदी विचार मंच भारत के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य, श्रमिक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव वी.आर.के. भक्त, दीपक पाटनकर के नेतृत्व में वष्णोदेवी तक सायकल यात्रा कर माता के दर्शन करने के पश्चात उज्जैन पहुंची । देवास से विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार हरिद्धार के जल से बाबा का अभिषेक करने पहुंचे थे। बाबा का जलाभिषेक करने के पश्चात विधायक श्रीमंत पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार ने सायकल यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा के देवास पहुंचने पर रेलवे स्टेशन रोड स्थित मजदूर कार्यालय पर भारत माता के जयकारों के साथ सायकल यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजय विजयवर्गीय ने कहा कि सायकल से 2100 किमी का सफर तय कर 11 राज्यों से होते हुए माता के दर्शन कर देवास पहुंची यात्रा शहर के लिये गौरव की बात है। इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद मिलन प्रमुख रमेश कौशल, नरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र मोदी विचार मंच प्रांत महामंत्री कल्याणसिंह मीणा, कैलाश पटेल, अशोक पटवा, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, दामोदर राव जाधव, भारत शर्मा, नीरज कायत सहित मंच के पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार मोंटी जाधव ने माना।
Comments
Post a Comment