यातायात टीआई ने संभाला मोर्चा
यातायात थाना के सामने से लेकर उज्जैन चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस कारण लंबा जाम लग गया। जिस पर यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी मोर्चा पर संभालने आ गईं । इस दौरान उन्होंने ने जाम को देखते हुए लालगेट से यातायात को स्टेंशन रोड़ की और डाइवर्ट कर दिया। जिस कारण यातायात का दबाव कम हुआ और कुछ ही देर में यातायात सुचारू हो गया। यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी ने शुक्रवार को सुबह से ही भ्रमण कर वाहनों की चेकिंग कर मैजिक, बसों और दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई की। वहीं रांग साईड से आने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहन चालकों ने रौब दिखान की भी कोशिश की। लेकिन यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी ने फिर भी कार्रवाई की।
यातायात सुधारने का नहीं मिल जाए इनाम
यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया और मैजिक के साथ बसो पर कार्रवाई की है। ऐसा नहीं हो कि यातायात टीआई को यातायात सुधारने के एवज में तबादले का तोहफा मिल जाए। देवास के नेताओं को कोई भी अधिकारी अच्छा काम करता है तो गले नहीं उतरता है। उसे तत्काल शहर से रवाना करने की जुगत में लग जाते है।
Comments
Post a Comment