देवास। म प्र युवा कांगे्रस के आव्हान पर युवाओं को रोजगार तथा शिक्षित युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने को लेकर युवा कांगे्रस देवास विधानसभा के तत्वावधान में युवा रोजगार मांगपत्र अभियान युवा कांगे्रस अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत बड़ी संख्या में युवाओं ने युवा रोजगार मांग पत्र भरकर युवा कांगे्रस के अभियान में अपना समर्थन दिया। अभियान के दौरान पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों शिक्षित अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई भाजपा सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिये युवा बेरोजगारों को अनेकों प्रकार से गुमराह करने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं से रोजगार देने का किया गया वादा शिवराजसिंह चौहान निभाए । मनीष चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव में म प्र में कांगे्रस की सरकार बनती है तो कांगे्रस युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी एवं पूर्व की भांति युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रारंभ करेगी। कार्यक्रम का संचालन अतुलसिंह राजपूत ने किया तथा आभार मनोज पटेल ने माना। इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक कांतिभाई बावरिया शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर भगवानसिंह चावड़ा एम असलम शेख मोंटू दरबार एजाज शेख नीलम जितेन्द्रसिंह गौड राजवर्धनसिंह पंवार दिग्विजयसिंह झाला ज्ञानसिंह दरबार रमेश व्यास अनिल गोस्वामी दीपेश कानूनगो प्रतीक शास्त्री वसीम पठान शकील लक्की दीपसिंह पंवार अजयसिंह बैस रवि देवड़ा चिंटू घारू अक्षय ठाकुर कुलदीपसिंह बिट्टू गवली रविराज तोमर डॉ रितेश शर्मा बिट्टू जायसवाल धीरज ठाकुर नरेश बेरागी महेन्द्रसिंह ठाकुर रितेश राजोरिया तरूण जोशी तनवीर शेख इरफान शेख चेतन जोशी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा भारतसिंह राठौर जाबिर एहमद वसीम शाह आदि उपस्थित थे।
TARUN SEN JAWAR SIHOR M.P.
ReplyDeleteBerojgar
ReplyDelete