पिकअप और बाइक की भिड़ंत में 1 की मौत दो घायल

 


देवास। आवास नगर गेट के पास पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार इंदौर से शाजापुर कच्चे केले भरकर जा रही पिकअप एमपी 13 जिए 3035 की सामने से आ रहे बाइक एमपी 41 एम एल 6905 से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे विजय पिता मदन लाल मालवीय 20 वर्ष निवासी बालगढ़, जगदीश पिता रंजीत सिंह 35 वर्ष निवासी अलकापुरी, विजयनगर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना में केले से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी महेंद्र सिंह नागर और पायलट रवि चौधरी मौके पर पहुंचे। और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान विजय मालवीय की मौत हो गई।




Comments