अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सुमित पटेल ने जीता गोल्ड मेडल और ट्रॉफी


देवास। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 से 23 सिंतबर तक स्पोर्टस काम्पलेक्स कैडी श्रीलंका में आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा के लिए देवास से सुमित पटेल का चयन हुआ था। सुमित पटेल ने प्रतियोगिता में बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि देशों से मुकाबला कर देश के लिए गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और सटीफिकेट जीता।
सुमित पटेल के गोल्ड मेडल जीतकर वापस लोटने पर लोकेश विजयवर्गीय, अशोक पोरवाल आदि इष्टमित्रों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सुमित पटेल ने बताया कि उसे प्रतियोगिता में शामिल होने जाने को लेकर प्रशासन और विधायक ने कोई सहयोग नहीं किया था। मित्रों के सहयोग के कारण प्रतियोगिता में शामिल होकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।

Comments

  1. JCM Technology Solutions, Inc., Inc. & JCM Solutions, Inc.
    부산광역 출장마사지고양 출장안마 › Hotel Engineering, Inc. › Hotel Engineering, Inc. JCM Solutions, Inc. and JCM Solutions, Inc. manufactures 속초 출장안마 and markets electrical systems, as well as electronic circuit 강릉 출장안마 boards for 거제 출장샵

    ReplyDelete

Post a Comment