सरपंच को भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद फिर कांग्रेस का दामन संभालना पड़ा...?


देवास। एक दिन पहले यानी गुरूवार को उपड़ी पंचायत के कांग्रेस के समर्थक सरपंच कन्हैयालाल चौधरी ने घोषणा की वो भाजपा में शामिल हो रहे है। सरपंच चौधरी पैलेस पर पहुंचे। जहां सरपंच का स्वागत भी किया। जिसके बाद एक दिन बाद यानी शुक्रवार को सरपंच ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। कन्हैयालाल चौधरी पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर के समर्थक बताए जा रहे है और जन्म से ही कांग्रेसी बताया जा रहा है।
लेकिन अब यह बात समझ नहीं आ रही है कि एक दिन पहले खुद सरपंच ने यह बात कहीं थी कि खुद अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हो रहे है। अब अगर भाजपा के लोगों ने लालच दिया था तो इस बात से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अवगत क्यों नहीं कराया...? जबरन हार पहनाकर शामिल किया था तो फिर प्रेसनोट किसके स्वीकृति से जारी किया गया था। इससे ऐसा प्रतित हो रहा है कि सरपंच ने दबाब में आकर भाजपा में शामिल हुए या फिर दबाब में आकर फिर कांग्रेस में चले गए है। अब इस सवाल का उत्तर तो सरपंच कन्हैयालाल चौधरी ही दे सकते है।

Comments