चार्टड बस और ट्रक की भिड़ंत, दो ट्रक भी आपस में टकराए



देवास। बायपास पर पालनगर फाटे के पास दो ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान कुछ देर बार चार्टड बस और ट्रक की भी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है तीन चालक घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। जानकारी के अनुसार पालनगर चौराहे पर गोस्वामी ढाबे के सामने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे भोपाल से इंदौर जा रही चार्टड बस को सामने से आ रही ट्रक यूपी 78 बीटी 5092 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस का चालक राधेश्याम पिता लालबाहुदर राय 29 वर्ष निवासी तारादमन, शाहपुर, बिहार और ट्रक का चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल 100 के प्रधान आरक्षक संजय दुबे, आरक्षक कालूसिंह और पायलट अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं औद्योगिक थाने के एएसआई परूषोत्तम शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है पहले आयसर और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। इसी दौरान भोपाल से इंदौर जा रही चार्टड बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। 

Comments