देवास। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर केदारेश्वर मंदिर में विधायक गायत्री राजे पवार ने महिला भजन मंडल को ढोलक भेट की। इस दौरान विधायक गायत्री राजे पवार का महिला भजन मंडल ने स्वागत किया। इस अवसर पर नीतु जाधव, शकुन्तला परमार्थी, नीलम परमार्थी, उषा सेन, उमा तिवारी, संतोष जाधव, ललीता पटेल, सुनिता भदौरिया आदि महिला भजन मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment